बिहार: श्री नीतीश कुमार ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

0
549
Google search engine
Google search engine

छठवीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश

 

बिहार में नीतीश कुमार ने गुरुवार को छठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. सुशील मोदी डिप्टी सीएम के पद की शपथ लिया. बिहार में जेडीयू और बीजेपी के 13-13 मंत्री शपथ लिए.  इससे पहले बुधवार शाम 6 बजकर 27 मिनट पर नीतीश ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. इसके बाद रात 1 बजकर 13 मिनट पर पेश किया दावा. नीतीश के दावा पेश करने के बाद तेजस्वी ने रात 2 बजकर 30 मिनट पर राजभवन तक पैदल मार्च करके राज्यपाल से की मुलाकात. वहीं दूसरी तरफ सरकार बनाने का न्योता नीतीश को देने और शपथ ग्रहण का समय सुबह दस बजे ही कर देने के विरोध में आरजेडी और कांग्रेस के विधायकों ने राजभवन तक मार्च किया. यह मार्च आरजेडी नेता तेजस्वी और तेजप्रताप के नेतृत्व में हुआ.

तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि राज्यपाल के पास संविधान को बचाने का एक ऐतिहासिक मौका था. आरजेडी सबसे बड़ी दल है, इसलिए उसे सरकार बनाने का न्योता पहले देना चाहिए था. संविधान के मुताबिक जो परंपरा रही है, गवर्नर सबसे बड़े दल को न्योता देते हैं. गवर्नर को पहले आरजेडी को बुलाना चाहिए जो कि नहीं हुआ. हमारे पास बड़ी संख्या है. जेडीयू के अधि‍कांश विधायक भी हमारे साथ हैं. हमें फ्लोर पर बहुमत साबित करने का मौका देना चाहिए था.