कांग्रेस ने रमन सरकार पर एक हजार करोड़ रुपए के धान घोटाले का आरोप लगाया

0
915
Google search engine
Google search engine

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने एक बार फिर रमन सरकार पर एक हजार करोड़ रुपए के धान घोटाले का आरोप लगाया है। कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेस में पार्टी के नेता मोहमद अकबर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे ने सरकार पर घोटाले के आरोपियों को बचाने और आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। कांग्रेस ने भाटापारा में 666 मीट्रिक टन धान को गायब करने और अब तक पूरे प्रदेश में 1000 करोड़ रुपये के धान घोटाले का आरोप लगाया है। मोहम्मद अकबर के मुताबिक बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के 86 समितियों के 148 धान उपार्जन केंद्रों में सैकड़ों मीट्रिक टन धान की हेराफेरी का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेताओं ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर के प्राधिकृत अधिकारी ने चीफ सेक्रेट्री सहकारिता सचिव, पंजीयक सहकारी संस्था और कलेक्टर को भी इस मामले में पत्र लिखा है, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कांग्रेस ने CBI जांच की मांग भी की है। जिस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि धान खरीदी बेहतर तरीके से होती रही है और इसमें किसी जांच की जरूरत नहीं है।