रामनाथ कोविंद बनें देश के 14वें राष्ट्रपति, मीरा कुमार को लगभग दोहरे वोट से हराया

0
546
Google search engine
Google search engine

नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्‍ट्रपति बन गए है। उन्हें 66 प्रतिशत वोट मिले। रामनाथ कोविंद के देश के राष्‍ट्रपति बनने का औपचारिक ऐलान कर दिया गया।

लोकसभा के जनरल सेक्रेटरी इसका ऐलान कर दिया है और अब वह उन्‍हें प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद जहां प्रत्याशी हैं वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हैं।

संसद भवन और 11 राज्यों में हुई मतगणना के बाद रामनाथ कोविंद को कुल 1389 वोट मिले, जिनका मूल्य 479585 है। रामनाथ के मुकाबले में खड़ी मीरा कुमार को केवल 576 वोट मिले, जिनका मूल्य 204594 है। सुबह करीब 11 बजे वोटों की गिनती शुरू हुई।राज्यपाल रहे रामनाथ कोविंद जहां प्रत्याशी हैं वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की ओर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार हैं।

98-99 फीसदी वोटिंग बता दें कि जुलाई को संपन्न कराए गए मतदान में रिटर्निंग अधिकारी अनूप मिश्रा के मुताबिक राष्ट्रपति चुनाव में98 से 99 फीसदी कुल वोटिंग हुई है। उन्होंने बताया था कि 9 से 10 राज्यों में 100 फीसदी वोटिंग हुई है। माना जा रहा है कि इस बार के चुनाव में सबसे ज्यादा वोटर टर्नआउट हुआ है। 714 सांसदों ने संसद में वोट किया