राजनांदगांव: लक्ष्‍मण झूला टूटा, 100 लोग तालाब में गिरे – सभी सुरक्षित

0
939
Google search engine
Google search engine

राजनांदगांव।

सेहतमंदी कार्यक्रम के दौरान शहर में लगा लक्ष्‍मण झूला टूटने से करीबन 100 लोग तालाब में गिर गए। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय लोग डीजे की धुन पर डांस कर रहे थे। इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं हैं। झूले से गिरने वालों में बड़ी संख्‍या में बच्‍चे भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय झूले पर करीब तीन सौ लोग उपस्थित थे। एक ही समय में जरूरत से ज्यादा लोगों के झूले पर होने के कारण एक तरफ की डोर टूट गई। एमआईसी मेंबर मनोज लोढा़ भी इस हादसे का शिकार हुए। हादसे के वक्त महापौर मधुसूदन यादव और आयुक्त अश्वनी देवांगन भी पास में ही थे। सभी ने पानी में गिरे बच्चों को बाहर निकालने में मदद की, किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
जिस तालाब पर झूला बना है वहां वोटिंग की सुविधा है जिस कारण से बचाव कार्य में उनका इस्‍तेमाल कर बच्‍चों को तुरंत बाहर निकाल लिया गया हैं। कुछ को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया लेकिन सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद से लोग काफी सहमे हुए है। कलेक्‍टर ने इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं।