ट्रिपल तलाक रोकने के लिए – विंटर सेशन में आ सकता है बिल

0
896

नई दिल्ली –

. ट्रिपल तलाक को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार विंटर सेशन में बिल पेश कर सकती है। एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया, “सरकार पुराने कानून में संशोधन या फिर नए कानून पर विचार कर रही है, जिसके तहत ट्रिपल तलाक को अपराध माना जाएगा। कानून बनाने के लिए मिनिस्ट्रियल कमेटी का गठन किया है।” बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को कहा था कि एक साथ कहने की प्रथा यानी तलाक-ए-बिद्दत वॉइड (शून्य), अनकॉन्स्टिट्यूशनल (असंवैधानिक) और इलीगल (गैरकानूनी) है।