भूपेश और पुनिया की सभा में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR

0
1050
Google search engine
Google search engine

रायपुर। नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर हुए प्रदर्शनों में हंगामे पर कांग्रेसियों और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज किया गया. भूपेश और पुनिया की सभा के दौरान आपस में भिड़े थे कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता.

नोटबंदी के एक साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज जमकर राजनीति हुई। नोटबंदी के विरोध में गुढ़ियारी में कांग्रेस की चल रही सभा को बीजेपी वालों ने काले झंडे दिखाए और उन पर चूड़िया फेंकी। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी ने एक दूसरे पर पत्थरों की बौछार कर दी।

 

गुढ़ियारी पत्थरबाजी का विरोध करते हुए रायपुर ग्रामीण का युवा कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश वशिष्ठ भाजपा दफ्तर में घुस गए और कालिख पोत दी। वो भी उस वक्त, जब नोटबंदी पर सरकार की उपलब्धियां गिनाने बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पहुंचने ही वाले थे। हालांकि, भाजपाइयों ने वहीं उनकी धुनाई कर दी। फिर पुलिस के हवाले कर दिया।