जापान में प्रधानमंत्री शिंजो आबे की शानदार जीत

0
1322
Google search engine
Google search engine

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने मध्यावधि चुनाव में शानदार जीत हासिल की है आबे की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने ट्वीट कर बधाई दी है. शिंजो आबे के एलडीएफ नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद के निचले सदन में दो तिहाई बहुमत मिल गया है.

 

शिंजो आबे की कंजर्वेटिव ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ (LDP) के नेतृत्व वाले गठबंधन को संसद की 465 सीटों में से 311 सीटें मिल रही हैं. इस चुनाव में बहुमत के लिए 233 सीटों पर जीत जरूरी है. जापान में यह 48वां आम चुनाव है. जापानी संसद (डायट) के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के लिए चार साल पर चुनाव होता है.