जियो हुआ महंगा: नये प्लान आज से लागू, यहां देखें नई रेट लिस्ट

0
1160
Google search engine
Google search engine

रिलायंस जियो ने 19 अक्टूबर से 84 दिन वाले प्लान में की बढ़ोतरी की है अब यह प्लान 399 के बजाए 459 रुपए में मिलेगा। साथ ही 149 रुपये के प्लान में दोहरे डेटा की पेशकश की है, जियो ने गुरुवार को कुछ लोकप्रिय टैरिफ प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है।

अब 399 वाला प्लान मिलेगा 459 रूपये में

जियो के 84 दिनों के वैधता वाले 399 रुपये का प्लान अब 459 रुपये में ग्राहकों को उपलब्ध होगा और जो ग्राहक 399 रुपए वाला प्लान लेते हैं तो वे 70 दिन की वैधता के साथ इस प्लान को ले सकते हैं जिसमें 1 GB प्रतिदिन हाई स्पीड डेटा लिमिट तय होगी।

149 रुपए वाले प्लान में दी बड़ी राहत

जियो ने अपने नए टैरिफ प्लांस 19 अक्टूबर से सभी ग्राहकों के लिए जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही 149 और 509 रुपए वाले प्लान में हाई स्पीड डाटा की मात्रा दोगुनी कर दी है। 149 रुपए वाले प्लान में अब 2 जीबी के बजाय एक महीने में 4 जीबी डाटा दिया जाएगा।

जियो ने ये दैनिक और सप्ताहिक पैक भी शुरू किया

इसके साथ ही जिओ ने अपना नया दैनिक और साप्ताहिक पैक भी शुरु किया है जिओ ने 1 सप्ताह के लिए 52 रुपये का और दो सप्ताह के लिए 98 रुपये का प्लान पेश किया है, जिसके तहत ग्राहकों को फ्री वॉइस कॉलिंग, एसएमएस, 0.15 GB डेटा प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। फिलहाल जियो के सभी टैरिफ प्लान्स में असीमित वॉइस कॉल की सुविधा मिलती रहेगी साथ ही रोमिंग भी मुफ्त बनी रहेगी।